More

    भरतपुर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित

    “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” विषय पर 500 से अधिक लोगों ने लिया भाग

    भरतपुर, ।

    More than 500 people participated on the topic “One Earth, One Health”
    More than 500 people participated on the topic “One Earth, One Health”

    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, विश्व शांति भवन भरतपुर की ओर से  योग दिवस के उपलक्ष्य में “विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान” थीम के अंतर्गत “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” विषय पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता मानस सिंह (IFS), निदेशक, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्र.कु. कविता दीदी, सह प्रभारी आगरा सबजोन एवं जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारीज भरतपुर ने की। विशिष्ट अतिथियों में एडीएम सिटी भरतपुर राहुल सैनी, डॉ. इन्दु शर्मा (अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग), गणपति महावर (कमांडेंट, 7वीं RAC बटालियन) एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सिंह उपस्थित रहे।

    योग: तन-मन और आत्मा का संतुलन

    मुख्य अतिथि भ्राता मानस सिंह ने कहा,

    “योग तन-मन और परमात्मा के मिलन का माध्यम है। यह हमें चिंता और तनाव से मुक्त कर एकात्म शांति की ओर ले जाता है। ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित योग दिवस की गतिविधियाँ समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा देने का कार्य कर रही हैं।”

    ब्र.कु. कविता दीदी ने राजयोग का अभ्यास कराते हुए सभी को आंतरिक शक्तियों को जाग्रत कर स्वस्थ, संयमित और प्रसन्न जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि योग जहां शारीरिक बल बढ़ाता है, वहीं राजयोग मानसिक और आत्मिक बल को मजबूत करता है।

    विशिष्ट अतिथियों ने की सराहना

    राहुल सैनी, एडीएम सिटी ने ब्रह्माकुमारीज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा,“वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव चेतना को जागृत कर रहे हैं।” अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को समाज में आध्यात्मिक जागरण का उत्कृष्ट प्रयास बताया।

    राजयोग, नृत्य और ध्यान से सजी संगीतमय सुबह

    कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति गीत से हुई। अतिथियों का तिलक, बैज और योग दिवस बेल्ट से स्वागत किया गया।

    • कुमारी स्नेहा भंडारी ने स्वागत नृत्य “आरती ले भारती” प्रस्तुत किया।

    • दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।

    • ब्र.कु. बबीता दीदी, गीता बहन, रणवीर भाई और योगिता बहन ने सामूहिक योगाभ्यास करवाया।

    • समापन में ब्र.कु. पूनम बहन ने “राजयोगी बन के सीखो फूलों जैसा मुस्कराना” गीत प्रस्तुत किया।

    500 से अधिक लोगों की सहभागिता वाले इस कार्यक्रम में ईश्वरीय साहित्य, प्रसाद, जलपान की व्यवस्था रही।

    विशेष सहभागिता

    कार्यक्रम में ब्र.कु. हीरा बहन, ब्र.कु. बबीता बहन, ब्र.कु. पूनम, ब्र.कु. योगता, पावन, रजनी, जागृति, अन्नू, वर्षा, नंदनी, ज्योति, अनामिका, सहित कई सेवाभावी भाई-बहन, डॉ. योगेंद्र, कर्नल तेजराम, गिर्राज, संजय, लोकेश, ओमप्रकाश, कमलेश, ओमबती माता सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम का संचालन ब्र.कु. प्रवीणा बहन, प्रभारी डीग ने कुशलतापूर्वक किया। कुमारी पारवी एवं कुमारी प्रेरणा ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति “तेरा दरबार से जो प्यार मिला” दी।

    प्रातः 5:00 बजे से ध्यान और ईश्वरीय महावाक्य सुनाए गए, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here