हर बच्चे तक शिक्षा के संकल्प को साकार करने के लिए कर रहा नेक कमाई फाउंडेशन निरंतर कार्य
मिशन सच न्यूज़, अलवर।
हर बच्चे तक शिक्षा के संकल्प को साकार करने के लिए नेक कमाई फाउंडेशन निरंतर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में दिवाकरी स्थित शिक्षा संस्कार वृक्ष स्कूल में मधुसूदन सेवा आश्रम की ओर से बच्चों को आकर्षक टी-शर्ट वितरित की गईं और स्कूल को एक वाटर कूलर भी भेंट किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एनजीओ वी शक्ति की ई-विद्या प्रोजेक्ट प्रभारी प्रतिभा सिंह रहीं, जबकि अध्यक्षता आचार्य लेखराज शास्त्री ने की। मत्स्य विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव डॉ. आशुतोष शर्मा ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दो सप्ताह पहले दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों को राशन किट भी प्रदान किया गया।
नेक कमाई के विस्तार की योजना
संरक्षक दौलत राम हजरती ने जानकारी दी कि नेक कमाई फाउंडेशन वर्तमान में अलवर में जरूरतमंद और गरीब बच्चों के लिए दो स्कूल संचालित कर रहा है। आने वाले समय में दो और स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है। साथ ही, जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
ई-लाइब्रेरी और डिजिटल वेन
मुख्य अतिथि प्रतिभा सिंह ने कहा कि सांसद भूपेन्द्र यादव का सपना है कि अलवर का कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में पढ़ाई से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य से जिले में दो डिजिटल वेन चलाई जा रही हैं और गांव स्तर तक ई-लाइब्रेरी खोली जा रही हैं, जिससे हर बच्चे को शिक्षा के लिए समान अवसर मिल सके।
कच्ची बस्तियों तक पहल
कार्यक्रम का संचालन कर रही सीएसआर और इवेंट हैड रेखा महलावत ने बताया कि अलवर की कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान कर उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। इस मुहिम में युवाओं को भी सक्रिय रूप से शामिल किया जा रहा है।
रंगारंग प्रस्तुतियां
इस मौके पर बच्चों ने डांडिया डांस और रामलीला का शानदार मंचन किया, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों का स्वागत स्कूल शिक्षिका जिज्ञासा सिंह, रेखा महलावत, मंजू चौधरी अग्रवाल, मीना तनेजा, शिखा जैन, प्रवीन बत्रा और सोनिका अरोड़ा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य कोऑर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से चल रहे प्रयासों की जानकारी दी और आभार जताया।