मुंबई/ठाणे: मुंबई के ठाणे में एक भयावह घटना सामने आई है। मोबाइल फोन चोरी के दौरान चलती ट्रेन से युवक के गिरने से उसके पैर कुचल गए। यह दर्दनाक घटना रविवार को सेंट्रल रेलवे के शहाड़ और अंबिवली स्टेशनों के बीच घटी। एक चोर ने दरवाजे पर बैठे यात्री को मोबाइल खींचा। इस दौरान यात्री नीचे गिर गया। भयावह हादसे में घायल हुए यात्री की पहचान गौरव निकम के तौर पर हुई है। युवक ने हादसे के बाद बताया कि किसी ने मेरा हाथ खींचकर फोन छीन लिया और मैं गिर गया। सेंट्रल रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू की है।
चोर हाथ से खींचा मोबाइल
पीड़ित के अनुसार जब चोर ने हाथ से मोबाइल खींचा तो उसने इस दौरान ट्रेन के दरवाजे को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया। इसके बाद उसके पैर ट्रेन के नीचे आ गए। भयावह हादसे में घायल यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के दोनों पैर जख्मी हुए हैं। एक पैर को अच्छी चोट आई है। रेलवे यात्री का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सेंट्रल रेलवे की कल्याण ईकाई ने मामले की जांच शुरू की है। रेलवे पुलिस चोर की तलाश कर रही है।
मोबाइल चोरी सबसे बड़ी चुनौती
मुंबई लोकल ट्रेनों में मोबाइल चोरी को रोकना राजकीय रेलवे पुलिस के सबसे बड़ी चुनौती है। इससे पहले भी कई बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। राजकीय रेलवे पुलिस के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2023 से मई 2025 के बीच 26,000 से ज़्यादा मोबाइल फ़ोन चोरी हुए हैं। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे के सुरक्षित सफर के दावे पर सवाल खड़े कर दिया हैं। रेलवे पुलिस का दावा है कि मोबाइल चोरी की घटनाएं कुछ कम हुई हैं। मुंबई की वडाला जीटीबी लाइन एक वक्त पर मोबाइल चोरी के लिए चर्चा में आ गई थी।


