500 दिन की अन्न सेवा पूर्ण होने पर हेल्प ऑल फाउंडेशन शुरू करेगा फूड वैन सेवा
मिशनसच न्यूज, अलवर। मानवता की सेवा और ‘कोई भूखा न सोए’ के संकल्प को आत्मसात करने वाली अग्रणी संस्था हेल्प ऑल फाउंडेशन ने अपने सेवा सफर के 500 दिन सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए हैं। इस गौरवशाली अवसर पर संस्था द्वारा 25 जनवरी को एक और बड़ी मानवीय पहल की जा रही है। संस्था अब अलवर के सरकारी अस्पताल में मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों (तीमारदारों) के लिए निशुल्क फूड वैन सेवा का शुभारंभ करने जा रही है।
हेल्प ऑल फाउंडेशन के सदस्य पिछले 500 दिनों से निरंतर पुराने सूचना केंद्र, अलवर के समीप प्रतिदिन सुबह और शाम दोनों समय निराश्रितों एवं जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं। संस्था की विशेषता यह है कि यहां भोजन को केवल वितरण नहीं, बल्कि सम्मानपूर्वक सेवा का माध्यम माना जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन बैठाकर आदर के साथ कराया जाता है।
संस्था के संस्थापक सदस्य चंद्रप्रकाश सेन ने बताया कि 500 दिनों का यह सफर आत्मिक संतोष से भरा रहा है। जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक भोजन कराते देख सेवा संकल्प को और मजबूती मिलती है। अब सरकारी अस्पताल में फूड वैन की शुरुआत इसी मिशन का अगला पड़ाव है।
संस्थापक सदस्य विजय यादव ने कहा कि अस्पताल में आने वाले गरीब एवं ग्रामीण परिवारों के परिजनों को इलाज के साथ-साथ भोजन के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। हेल्प ऑल फाउंडेशन की निशुल्क फूड वैन इन तीमारदारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
संस्थापक सदस्य मुकेश कुमार ने बताया कि 25 जनवरी को फूड वैन के शुभारंभ के साथ सेवा का नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा। सूचना केंद्र पर चल रही दोनों समय की भोजन सेवा यथावत जारी रहेगी। संस्था ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं स्वयंसेवकों से इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने का आह्वान किया है।
सरकारी अस्पताल परिसर में आयोजित शुभारंभ समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। फूड वैन प्रतिदिन अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों एवं जरूरतमंदों को निशुल्क आहार उपलब्ध कराएगी।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


