बैठक में सहारिया जनजाति के जीवन स्तर में स्थायी सुधार पर जोर
मिशनसच न्यूज, जयपुर। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, अंतरविभागीय समन्वय एवं प्रगति की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय एपेक्स कमेटी की बैठक शुक्रवार को शासन सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने की।
बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा पीएम जनमन योजना के अंतर्गत राज्य में संचालित विभिन्न हस्तक्षेपों की विभागवार प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने निर्देश दिए कि पीएम जनमन योजना के सभी घटकों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सहारिया जनजाति के जीवन स्तर में स्थायी और ठोस सुधार लाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। यह योजना सामाजिक न्याय एवं समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
बैठक में अवगत कराया गया कि राजस्थान में विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूह (PVTG) के रूप में केवल सहारिया जनजाति निवासरत है, जो मुख्यतः बारां जिले के किशनगंज एवं शाहबाद ब्लॉकों में केंद्रित है। जिले में सहारिया जनसंख्या लगभग 1.30 लाख है, जो 424 बसावटों एवं 324 राजस्व ग्रामों में निवास करती है। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत सहारिया परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
पक्के आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि चयनित मॉडल ग्रामों में आवासीय सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया गया है। बारां जिले के भवतीपुरा सहित कई ग्रामों में मॉडल कॉलोनियों का निर्माण कर सहारिया परिवारों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया गया है।
सड़क संपर्कता के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत सहारिया बहुल 39 बसावटों को जोड़ने हेतु सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इससे आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका के अवसरों में सुधार आया है।
स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से दूरस्थ बसावटों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं तथा नियमित चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में सहारिया विद्यार्थियों के लिए छात्रावासों का निर्माण एवं संचालन किया जा रहा है, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें।
बैठक में विद्युतिकरण की समीक्षा करते हुए बताया गया कि 17,633 लक्षित परिवारों में से 16,023 परिवारों को बिजली कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधिकांश सहारिया बसावटों में 100 प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण एवं संचालन से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है। आजीविका संवर्धन के लिए वन धन विकास केंद्रों की स्थापना कर स्व-सहायता समूहों को रोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बहुउद्देशीय केंद्रों के निर्माण से सामुदायिक गतिविधियों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित किया गया है।
बैठक में दूरसंचार सुविधाओं के विस्तार हेतु मोबाइल टावर स्थापना की प्रगति तथा कौशल विकास के अंतर्गत पीएमकेवीवाई योजना के तहत सहारिया युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयासों की भी समीक्षा की गई। योजना के अंतर्गत 500 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं का पंजीकरण एवं प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग कुंजी लाल मीणा सहित ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, लोक निर्माण, दूरसंचार एवं अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


