More

    लखनऊ समेत 65 से अधिक जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

     मानसून प्रदेश के 56 जिलों में पहुंच चुका है। 24 घंटे में 19 जिलों को कवर करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ समेत 65 जिलों में अगले पांच दिन यानि 26 जून तक भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी। साथ ही कई जिलों में बिजली और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी यूपी में लगातार बारिश हो रही है। पूर्वांचल के कई जिलों में 24 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दो दिनों से हो रही बारिश और बादलों की आवाजाही के बीच अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

    प्रदेश के किसी भी जिले में दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि 21-26 जून के दौरान पश्चिमी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरा 40-50 किमी/घंटा की तेज हवा चलने की संभावना है।

    मौसम विभाग का कहना है कि मानसून के प्रदेश के बड़े हिस्सों में आगे बढ़ने के साथ गुरुवार और शुक्रवार को लखनऊ समेत खीरी, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, हमीरपुर और सीतापुर में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान में काफी गिरावट रही।

    झांसी में दिन का पारा रिकार्ड 28.7 सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। लखनऊ का दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस और रात का 25 डिग्री रिकार्ड किया गया। भीषण गर्मी झेलने के बाद अब लोगों को काफी राहत मिल रही है। यह सिलसिला अगले पांच-छह दिनों तक जारी रहेगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here