More
    Homeराज्ययूपीरिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया चकबंदी पेशकार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई

    रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया चकबंदी पेशकार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई

    बरेली में एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को चकबंदी कार्यालय फरीदपुर के पेशकार रजत चौधरी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे सीधे बरेली कोतवाली ले आई। कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। 

    जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद निवासी रजत चौधरी चकबंदी कार्यालय फरीदपुर में पेशकार है। तहसील क्षेत्र के गांव पदारतपुर निवासी आदिल ने पेशकार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी। पेशकार रजत चौधरी पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। 

    शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने पेशकार को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता आदिल बृहस्पतिवार को 15 हजार रुपये लेकर पेशकार के पास पहुंचा। जैसे ही पेशकार ने रुपये लिए। एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया और बरेली ले आई। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here