More
    Homeमनोरंजनपारिवारिक विवाद के बीच फैसल खान का धमाका, आमिर पर लगाया बड़ा...

    पारिवारिक विवाद के बीच फैसल खान का धमाका, आमिर पर लगाया बड़ा आरोप

    मुंबई : हाल ही में आमिर खान के भाई फैसल खान ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट पर कई आरोप लगाए। साथ ही आमिर खान की निजी जिंदगी को लेकर भी तमाम बातें की, दावे किए। आमिर की दो शादी, तलाक और एक अफेयर को लेकर कुछ सनसनीखेज खुलासे फैसल ने एक इंटरव्यू में किए हैं। वह आमिर खान का डीएनए टेस्ट कराने तक की बात कह रहे हैं।

    फैसल बोले- मेरे पास चीज का सबूत हैं

    हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में फैसल खान कहते हैं, ‘सभी जानते हैं कि आमिर खान और जेसिका ( फिल्म जर्नलिस्ट) का रिश्ता था और उनका एक बच्चा भी है। इस बात से आमिर खान इंकार नहीं कर सकते हैं। चाहो तो आप डीएनए टेस्ट करा लो। मेरे पास हर चीज का सबूत हैं, मैं उनमें से नहीं हूं, जो मनगढ़ंत बातें बनाऊं।’ 

    कौन है जेसिका हाइंस 

    आमिर खान और जर्नलिस्ट जेसिका हाइंस के जिस अफेयर के बारे में फैसल खान चर्चा कर रहे हैं, वह मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए भी चर्चा में रहा है। जेसिका साल 1998 में अमिताभ बच्चन पर किताब लिखने के सिलसिले में भारत आई थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टारडस्ट मैगजीन में यह कहा गया था कि आमिर खान जेसिका के साथ रिलेशनशिप में थे। रिपोर्ट में यह भी दावे किए गए कि आमिर खान का जेसिका के साथ एक बच्चा जान भी है। आमिर और जेसिका की मुलाकात 'गुलाम' फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। आमिर खान ने आज तक इस मुद्दे पर बात नहीं की है। जेसिका की तरफ से भी चुप्पी बनी रही है। बताते चलें कि साल 2000 के दशक की शुरुआत में जेसिका ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम जान रखा। बाद में उन्होंने लंदन के बिजनेसमैन विलियम टैलबोट से शादी की।  

    फैसल ने आमिर के अलावा परिवार पर भी लगाए आरोप

    फैसल खान ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, साथ ही एएनआई से भी बातचीत की थी। इसमें फैसल ने आमिर खान पर कई आरोप लगाए। फैसल ने बताया कि साल 2002 उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था। उसी साल उन्होंने शादी की लेकिन जल्द ही तलाक हो गया। तलाक के बाद परिवार ने दोबारा शादी का दबाव बनाया गया। तब फैसल ने परिवार के नाम एक खत लिखा, जिसमें परिवार की टूटती शादियों का जिक्र किया। ऐसे में परिवार ने उन्हें गलत समझा और मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। फैसल का दावा है कि आमिर खान, उनकी मां, बहन निखत और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों ने साजिश के तहत उन्हें पागल साबित किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here