More
    Homeदेशबुरहानपुर बीटी कॉटन मिल में भीषण आग, खाली कराया इलाका, वीडियो में...

    बुरहानपुर बीटी कॉटन मिल में भीषण आग, खाली कराया इलाका, वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

    बुरहानपुर : जिले में रविवार देर शाम आलमगंज स्थित बीटी कॉटन मिल में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था. गणपति थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बीटी कॉटन मिल में आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. रहवासियों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर जिला प्रशासन व निगम प्रशासन पहुंच गया. दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने का काम शुरू किया गया.

    आनन-फानन में खाली कराए गए आसपास के घर

    बीटी कॉटन मिल में आग की सूचना मिलते ही नगर निगम, पुलिस प्रशासन सहित एसडीएम पल्लवी पौराणिक मौके पर पहुंच गईं. राहत कार्य शुरू कराने के साथ आसपास के घरों को खाली कराय गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने का काम युद्ध स्तर पर किया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, प्रशासन कारणों की जांच में जुट गया है. वहीं इस घटना से भारी नुकसान का अंदेशा है.बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने बताया, '' रविवार देर शाम आलमगंज स्थित बीटी कॉटन मिल में आग लगने की सूचना मिली थी. प्रशासन ने आग बुझाने के लिए दमकल वाहन बुलाए. मिल में भीषण आग लगी थी, जिसके चलते आसपास के क्षेत्र से भी दमकल वाहन पहुंची और सुरक्षा दृष्टि से मिल के समीप रहवासी बस्ती भी खाली कराई गई है.''

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here