More

    इतिहास रच दिया राशिद खान ने, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर दिलाई अफगानिस्तान को जीत

    नई दिल्ली: राशिद खान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला है. वो भी इतनी तेजी के साथ कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. सबसे कम मैचों की बात करें या सबसे कम गेंदों, हर लिहाज से उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में उन्होंने फुर्ती दिखाई है. और, उनकी इस फुर्ती का बना रिकॉर्ड लगता नहीं कि जल्दी टूटने वाला है. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने ये बड़ा कमाल T20 ट्राई सीरीज में UAE के खिलाफ किया है. 1 सितंबर को खेले UAE के खिलाफ खेले मुकाबले में उन्होंने कप्तान होने के नाते अफगानिस्तान को जीत तो दिलाई ही. साथ ही T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेटों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़कर एशिया कप के शुरू होने से ठीक पहले बड़ा धमाका किया है.

    राशिद खान ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
    T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड अब तक 164 विकेटों के साथ टिम साउदी के नाम था. न्यूजीलैंड के इस पेसर को यहां तक पहुंचने में 126 मैच खेलने पड़े थे. T20 इंटरनेशनल की पिच पर 2753 गेंदें डालनी पड़ी थी. लेकिन, राशिद खान ने 100 से कम मैचों में ही साउदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने 98 मैचों में 2240 गेंदों पर 165 विकेट विकेट झटके हैं. साउदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में राशिद खान ने जो तेजी दिखाई है, उसका कोई जवाब नहीं है.

    UAE के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत
    अब सवाल है कि राशिद खान ने ये सब किया कैसे? तो वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने और UAE के खिलाफ T20 मैच में अफगानिस्तान की बंपर जीत की स्क्रिप्ट उन्होंने साथ-साथ लिखी. मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्राइ सीरीज के मेजबान देश UAE के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाए थे. अफगानिस्तान की ओर से सेदिकुला अटल ने 54 रन और इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए थे. अब UAE को जीत के लिए 189 रन चाहिए थे. मगर राशिद खान और शरफुद्दीन अशरफ की नाचती गेंदों में फंसकर वो लक्ष्य से 38 रन दूर गए. UAE की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 150 रन ही बना सकी.

    राशिद खान ने ऐसे तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
    राशिद खान को टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इस मैच से पहले 3 विकेट ही चाहिए थे. और, वो तीनों विकेट उन्होंने UAE के खिलाफ लिए. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए सबसे ज्यादा विकेटों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. एशिया कप से ठीक पहले मिली ये कामयाबी राशिद खान के लिए बड़ा बुस्ट है.

    कहां जाकर रुकेंगे राशिद खान?
    राशिद खान की उम्र अभी सिर्फ 26 साल है. अब जरा सोचिए कि इस छोटी सी उम्र में ही T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद वो आगे कहां जाकर रुकेंगे?

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here