More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़दुर्ग में लुटेरा दूल्हा गिरफ्तार: 4 शादियां, करोड़ों की ठगी, शिक्षिका बनी...

    दुर्ग में लुटेरा दूल्हा गिरफ्तार: 4 शादियां, करोड़ों की ठगी, शिक्षिका बनी शिकार

    दुर्ग। शादी के सीजन के बीच जहां मजेदार रस्मों और विवादों की खबरें चर्चा में रहती हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पहली बार एक लुटेरा दूल्हा पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो अब तक चार शादियां कर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

    शिकायत एक अधेड़ महिला ने दर्ज कराई थी, जो पेशे से शिक्षिका है। उसकी आरोपी 55 वर्षीय बीरेंद्र कुमार सोलंकी, निवासी गुजरात, से मुलाकात 2019 में एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। आरोपी खुद को कुंवारा और इंजीनियर बताता था और अखबारों में भी शादी के विज्ञापन देता था। पीड़िता उससे मिलने गुजरात तक जाती रही और धीरे-धीरे दोनों का संबंध गहरा हुआ। आरोपी ने उसे लिव-इन रिलेशन में रहने के लिये मना लिया और दोनों करीब तीन साल तक पति-पत्नी की तरह साथ रहे।

    लिव-इन के बाद आरोपी ने 2023 में दुर्ग के एक होटल में पूरे रीति-रिवाज से शादी भी रचाई। इसी दौरान उसने महिला को Gujarat में मकान खरीदने के नाम पर 32 लाख रुपये नकद, साथ ही 12 लाख रुपये और 1 लाख के जेवर अलमारी से चोरी कर लिए। कुल मिलाकर महिला को 45 लाख रुपये का नुकसान हुआ, जो उसने बैंक और गोल्ड लोन लेकर आरोपी को दिए थे।

    पीड़िता को शक होने पर उसने खुद गुजरात जाकर जानकारी जुटाई, जिससे पता चला कि आरोपी की पहले से दो शादियां हो चुकी हैं, जबकि हाल ही में उसने एक सरकारी डॉक्टर महिला से शादी कर IVF तकनीक से जुड़वां बच्चों का जन्म भी कराया है। आरोपी का पैटर्न उम्रदराज, अविवाहित या तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाना था।

    फिलहाल मोहन नगर पुलिस ने आरोपी पर ठगी और चोरी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं अन्य महिलाएं भी उसकी ठगी का शिकार तो नहीं बनीं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here