More
    Homeराज्यबिहारतेज प्रताप यादव का हलफनामा: 2.88 करोड़ की संपत्ति और 8 आपराधिक...

    तेज प्रताप यादव का हलफनामा: 2.88 करोड़ की संपत्ति और 8 आपराधिक केस का खुलासा

    लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट – नामांकन दाखिल किया. वह अपनी दादी की फोटो लेकर नामांकन करने पहुंचे थे. तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने जो हलफनामा दिया. उससे कई बातें सामने निकलकर आई है.

    लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कुल 2.88 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. पिछले साल में उनकी संपत्ति में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. आरजेडी से निष्कासित किए जाने के बाद उन्होंने हाल ही में जनशक्ति जनता दल का गठन गया है.

    तेज प्रताप पर आठ आपराधिक मामले लंबित
    नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए हलफनामे में तेज प्रताप ने बताया कि उनके पास 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति है. वहीं, उनकी अचल संपत्ति 1.96 करोड़ रुपये है. पांच साल पहले यह 1.6 करोड़ रुपये थी. हलफनामे के मुताबिक, तेज प्रताप यादव पर आठ आपराधिक मामले लंबित हैं. हालांकि इनमें किसी में भी उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है.

    हलफनामे में उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय जो अलग रह रही हैं, उनका विवरण नहीं दिया गया है, क्योंकि उनके बीच तलाक का मामला चल रहा है और यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है. तेज प्रताप यादव अभी हसनपुर से विधायक हैं. 2020 में महुआ सीट से जीते थे. इसके बाद 2024 में पार्टी ने उन्हें हसनपुर से उम्मीदवार बनाया था. वह चुनावी जीते थे.

    दादी की फोटो लेकर नामांकन करने पहुंचे थे तेज
    जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव दादी की फोटो लेकर नामांकन करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हमारे माता-पिता और दादी सब हमारे साथ हैं. हमारी दादी सर्वोच्च हैं और हमारी गुरु भी. जब हमारे पास हमारे गुरु, माता-पिता और दादी का आशीर्वाद होता है, तो आगे कोई चुनौती नहीं होती. लोग समर्थन कर रहे हैं. जो काम करेगा वही महुआवासियों के दिल में रहेगा. हमने मेडिकल कॉलेज देने का काम किया. हम महुआ को जिला बनाने का और यहां के युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here