More
    Homeमनोरंजनमौत की दहशत ने बॉक्स ऑफिस पर लिखा नया इतिहास

    मौत की दहशत ने बॉक्स ऑफिस पर लिखा नया इतिहास

    नई दिल्ली। हॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। मूवी को ग्लोबल स्तर पर ऑडियंस का प्यार मिला है। शानदार कमाई के साथ फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

    उत्तरी अमेरिका में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फिल्म ने काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। अब खबर आ रही है कि पोस्ट-कोविड के बाद मूवी ने नई ऊंचाइयों को छूते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्लडलाइन्स’ का जलवा

    ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फाइनल डेस्टिनेशन फ्रैंचाइजी की छठी फिल्म है और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने अपने चौथे शुक्रवार तक उत्तरी अमेरिका में 1.9 मिलियन डॉलर (लगभग 1.59 करोड़ रुपये) कमाए थे।

    यह पिछले शुक्रवार की तुलना में 39.8% की गिरावट थी, भले ही इस हफ्ते 267 सिनेमाघर कम हुए। इसके बावजूद, फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में अब तक 118.9 मिलियन डॉलर (लगभग 996 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है। वहीं ब्लडलाइन्स ने सैकनिल्क के मुताबिक, ओवरसीज से कुल 1050 करोड़ की कमाई की है।

    फिल्म ने हाल ही में ‘द नन’ को पीछे छोड़ दिया है और अब यह ‘नोप’ की 123.3 मिलियन डॉलर की कमाई को पार कर पोस्ट-कोविड दौर की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म बनने की राह पर है। पहले ही यह ‘एलियन: रोमुलस’ (105.1 मिलियन), ‘स्माइल’ (105.9 मिलियन) और ‘स्क्रीम 6’ (108.9 मिलियन) को पीछे छोड़ चुकी है। फिल्म के लिए अनुमान है कि यह उत्तरी अमेरिका में 125 से 135 मिलियन डॉलर तक कमा सकती है।

    दुनियाभर में कमाई और रिकॉर्ड

    ‘ब्लडलाइन्स’ ने विश्व स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने 75 देशों में 133.6 मिलियन डॉलर (लगभग 1119 करोड़ रुपये) की अंतरराष्ट्रीय कमाई की है। उत्तरी अमेरिका के 123.5 मिलियन डॉलर को जोड़कर, फिल्म की विश्वव्यापी कमाई 257.1 मिलियन डॉलर (लगभग 2154 करोड़ रुपये) हो चुकी है।

    यह फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म है जिसने वैश्विक स्तर पर 250 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया। इसने ‘द कॉन्जुरिंग: द डेविल मेड मी डू इट’ (206.4 मिलियन) को पीछे छोड़कर पोस्ट-कोविड की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म का खिताब भी हासिल किया।

    फिल्म की कहानी और कास्ट

    ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ की कहानी एक कॉलेज छात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बार-बार होने वाले खतरनाक दुःस्वप्न से परेशान है। वह अपने परिवार को भयानक मौत से बचाने के लिए अपनी दादी की मदद लेती है, जिसने पहले एक हादसे में कई लोगों की जान बचाई थी। फिल्म में कैटलिन सांता जुआना मुख्य भूमिका में हैं, और टियो ब्रियोन्स, रिचर्ड हार्मन, ओवेन पैट्रिक जॉयनर, रिया किहल्स्टेड, अन्ना लोर, ब्रेक बासिंगर और टोनी टॉड (विलियम ब्लडवर्थ के रोल में) जैसे कलाकार हैं। यह टोनी टॉड की आखिरी फिल्म है, जिनका पिछले साल निधन हो गया।

    फिल्म को क्रिटिक्स से 92% रेटिंग मिली है, और इसे फ्रैंचाइजी की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया गया है। रॉटेन टोमैटोज पर क्रिटिक्स ने लिखा, “यह फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन की डरावनी थीम में भावनात्मक गहराई जोड़ती है और रोमांचक सीन को शानदार तरीके से पेश करती है।” दर्शकों ने भी इसे 91% रेटिंग दी है। सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे “एड्रेनालाइन से भरा” और “फ्रैंचाइजी की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म” बताया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here