More
    Homeखेलविराट कोहली की धमाकेदार वापसी तय, विजय हजारे ट्रॉफी में इस दिन...

    विराट कोहली की धमाकेदार वापसी तय, विजय हजारे ट्रॉफी में इस दिन खेलेंगे मैच

     क्रिकेट | भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली इन दिनों लिस्ट ए क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं | हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की टीम के लिए 2 मैच खेलते हुए उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए थे | बता दें, बीसीसीआई ने सभी सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को कम से कम 2 मैच इस टूर्नामेंट में खेलने का निर्देश दिया था | हालांकि, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पुष्टि की है कि कोहली इस टूर्नामेंट में एक और मैच खेलने वाले हैं |

    विजय हजारे ट्रॉफी में फिर उतरेंगे विराट कोहली

    रोहन जेटली ने ऐलान किया है कि विराट कोहली 6 जनवरी को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेलवे के खिलाफ मैच में खेलेंगे | यह उनका टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला होगा | दरअसल, कोहली खुद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज की तैयारी के लिए एक और मैच खेलना चाहते हैं | इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी | कोहली ने अब तक खेले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है, एक में 131 रन और दूसरे में 77 रन बनाए हैं. इन पारियों से दिल्ली को अहम जीत भी मिली है |

    दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पीटीआई को बताया, ‘फिलहाल, वह खेल रहे हैं | विराट ने तीन मैचों के लिए अपनी उपलब्धता बताई है. दूसरी और, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम 8 जनवरी तक वडोदरा में इकट्ठी होगी, ऐसी संभावना है कि कोहली एक दिन पहले पहुंच सकते हैं और प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं |

    रेलवे की टीम से बदला लेने का मौका

    इससे पहले, विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में भी रेलवे के खिलाफ एक मुकाबला खेला था | ये मैच जनवरी 2025 में खेला गया था, जो 12 साल के लंबे इंतजार के बाद उनका पहला घरेलू फर्स्ट क्लास मैच था | उस मुकाबले में वह सिर्फ 6 रन ही बना सके थे | ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था | ऐसे में इस बार विराट कोहली के पास रेलवे की टीम से बदला लेने का मौका होगा |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here