More
    Homeराजस्थानअलवरअलवर में मंगलमय कलश यात्रा के साथ दिव्य शिव कथा का शुभारंभ,...

    अलवर में मंगलमय कलश यात्रा के साथ दिव्य शिव कथा का शुभारंभ, श्रद्धालुओं में उमंग

     कलश यात्रा में हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय बनाया 
    मिशनसच न्यूज,  अलवर, । सावन मास के पावन अवसर पर  रविवार को परम पूज्य डॉ. शिवम साधक जी महाराज के सान्निध्य में दिव्य शिव महापुराण कथा का शुभारंभ मंगलमय कलश यात्रा के साथ भव्य रूप में संपन्न हुआ। शिवभक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर यह आयोजन श्री अद्भुतेश्वर महादेव जी की असीम कृपा और पूज्य गुरुदेव के शुभ आशीर्वाद से प्रारंभ हुआ।
    कलश यात्रा का आयोजन आज 20 जुलाई को सायं 4 बजे अलवर के शिव मंदिर, केशव नगर, स्कीम नंबर 13 से किया गया, जो भक्तगणों के भक्ति भाव और भजन-कीर्तन के साथ महावर धर्मशाला, कुश मार्ग तक पहुँची। रास्ते में भक्त नृत्य करते, जयघोष करते और हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय बनाते नजर आए।
    कलश यात्रा के दौरान प्रमुख यजमान सेठ  मदनलाल गुप्ताश्रीमती मंजू गुप्ता सहित समस्त गुप्ता परिवार (गुप्ता आयरन ट्रेडर्स, अलवर) ने शिव महापुराण सिर पर धारण कर पदयात्रा करते हुए कथा स्थल तक पहुंचकर गहरी आस्था का परिचय दिया।
    कथा स्थल महावर धर्मशाला में पूज्य डॉ. शिवम साधक जी महाराज के पावन सान्निध्य में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। शिव कथा का आयोजन 21 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन किया जाएगा, जिसमें भक्तों को भगवान शिव की महिमा, उनकी लीलाओं और जीवन मूल्यों से अवगत कराया जाएगा।
    यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि अलवरवासियों के बीच सामूहिक भक्ति और सद्भाव का भी संदेश दे रहा है। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से शिव कथा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here