अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों के लिए शुरू हुआ स्वच्छ मुख एवं स्वास्थ्य अभियान। दंत रोगों की जांच और जागरूकता पर जोर।
मनीष मिश्रा, खैरथल. अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों में मुख एवं दंत रोगों के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए एक नवाचार स्वच्छ मुख्य एवं स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद गेट ने बताया कि इस नवाचार के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्कूली बच्चों की मुख्य एवं दंत रोगों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग कर उन्हें समय रहते उचित परामर्श एवं उपचार के लिए चिन्हित किया जा रहा है।
इस अभिनव पहल के तहत जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों की मुख्य एवं स्वास्थ्य का परीक्षण दंत रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा किया जाएगा।
इस प्रोग्राम मैं जांच के तहत दांतों में कीड़ा लगना,
मसूड़े की सूजन,
सांस की दुर्गंध,
बार-बार मुख में छालों का होना एवं सभी प्रकार की मुख्य संबंधी बीमारियों की पहचान की जाएगी साथ ही बच्चों को ब्रशिंग टेक्निक एवं संतुलित आहार और दैनिक जीवन में ओरल हाइजीन की आदतों पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
यह नवाचार बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।
हम चाहते हैं कि हर बच्चा स्वस्थ एवं जागरूक हो। यह अभियान शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से पूरे जिले के विद्यालयों में संचालित किया जाएगा। जिला प्रशासन का यह अभिनव प्रयास बच्चों के समग्र स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
प्रोग्राम के नोडल डॉक्टर ललित शर्मा ने बताया बचपन से ही मुख स्वच्छता की आदतें विकसित करने से जीवन भर दंत रोगों से बचा जा सकता है एवं इस पहल से बच्चों को समय समय पर मार्गदर्शन देकर संपूर्ण स्वास्थ्य सुधारने की दिशा में कार्य किया जाएगा ।
उक्त प्रोग्राम माह 22 जुलाई 2025 से संचालित किया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत प्रति माह 20 कैंप आयोजित किए जाएंगे जिनकी कार्य योजना शिक्षा विभाग को प्रदान की जाएगी।
यह प्रोग्राम जिले के समस्त सरकारी विद्यालय के समस्त बच्चों की स्क्रीनिंग करने तक जारी रहेगा।