More

    शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी आवश्यक : डॉ. शिवानंद

    डॉ. शिवानंद ने कहा आरोग्य रक्षा केंद्र करेगा दोनों जरूरत पूरी

    बीजवा (अलवर)। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी बराबर ध्यान देना जरूरी है। इसी सोच के साथ बीजवा, अलवर में शिवयोग आरोग्य रक्षा केंद्र की शुरुआत की गई है। गुरुवार को केंद्र के उद्घाटन अवसर पर विश्वप्रसिद्ध मानसिक स्वास्थ्य शोधकर्ता एवं शिवयोग आचार्य डॉ. ईशान शिवानंद ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।

    उन्होंने बताया कि उनके गुरु बाबा अवधूत शिवानंद जी का मानना है कि यदि समाज में बदलाव लाना है तो भारतीय प्राचीन ज्ञान आधारित इंटीग्रेटेड हेल्थकेयर मॉडल को अपनाना होगा। इसके तहत ध्यान-साधना से मन को शांत किया जाएगा और मेडिकल साइंस से शरीर को स्वस्थ रखा जाएगा। बीजवा स्थित यह केंद्र ऐसी ही इंटीग्रेटेड साइंस का मिश्रण है।

    डॉ. शिवानंद ने कहा कि तकनीक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी विश्वस्तरीय डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विशेष प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे, जिनमें साइकेट्रिक और साइकोलॉजिकल मदद, प्रिवेंशन और पुनर्वास की दिशा में काम किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि यह केंद्र एक पायलट प्रोजेक्ट है और वर्ष 2027 तक ऐसे पाँच और केंद्र शुरू किए जाएंगे। फिलहाल यहां फिजिशियन, प्री-नेटल (प्रसव पूर्व) और पोस्ट-नेटल (प्रसव बाद) स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। जल्द ही हड्डी जोड़ने और अन्य चोटों का इलाज भी शुरू किया जाएगा। सबसे अहम बात यह है कि यहां इलाज से लेकर दवा तक सभी सेवाएं निशुल्क दी जाएंगी।

    इस अवसर पर अमेरिका से आए कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राज एस. शाह और डॉ. बिंदुकुमार कांसुपाडा ने कहा कि ईशान जी ने सनातन ज्ञान पर गहन शोध किया है। शिवयोग का इंटीग्रेटेड हेल्थ मॉडल कार्डियोलॉजी से आगे की संभावनाएं प्रस्तुत करता है। यही मॉडल अब आईआईटी रोपड़ और खड़गपुर में भी पढ़ाया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

    केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में शिवयोग साधक जय गुप्ता ने बताया कि पहले ही दिन 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। यहाँ पाँच ओपीडी संचालित होंगी, जिनमें सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here