More

    महिला कर्मचारी ने अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर दी जान

    राजस्थान : नागौर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मिर्धा कॉलेज रोड पर एक निजी चिकित्सालय में गुरुवार सुबह सफाईकर्मी महिला ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पूजा के रूप में हुई है, जो पिछले 4-5 वर्षों से अपने पति सुनील के साथ अस्पताल में स्वीपर का काम कर रही थी। दोनों अस्पताल परिसर में रहते थे।

    जानकारी के अनुसार, पूजा ने सुबह बच्चों को निजी स्कूल भेजने के बाद अपने कमरे में जाने के बाद अचानक अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।

    थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

    अस्पताल की संचालक डॉ. सुनीता चौधरी ने बताया कि जानकारी लगने पर महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि इसी अस्पताल में पहले भी तीन ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here