More
    Homeमनोरंजनभाई के मुद्दे पर सनी देओल ने अजय देवगन पर उठाए थे...

    भाई के मुद्दे पर सनी देओल ने अजय देवगन पर उठाए थे सवाल, बाद में खुद ही पीछे हटे

    साल 2026 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन रह गए हैं. साल की शुरुआत में ही सनी देओल की कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. जहां इस साल सिर्फ एक फिल्म रिलीज हुई थी, तो अगले साल के लिए पहले ही दो फिल्मों की रिलीज डेट कंफर्म की जा चुकी है | तो दूसरी तरफ हैं अजय देवगन, जो हर साल 3-4 फिल्में लिए आते हैं. यूं तो फिलहाल अगले साल के लिए तैयारी चालू कर चुके हैं, पर इस साल उनकी 2 फिल्में हिट रही हैं. पर क्या आज जानते हैं एक बार छोटे भाई के चक्कर में सनी देओल अजय देवगन के पीछे पड़ गए थे. उनसे रोल छीनने तक की प्लानिंग कर ली थी |

    यह किस्सा है 23 साल पुराना. जब सनी देओल ने एक फिल्म में एंट्री की. पिक्चर उनके ही पसंदीदा डायरेक्टर राजकुमार संतोषी बना रहे थे | पर उस फिल्म में लीड रोल के लिए अजय देवगन को साइन किया गया था. वहीं सनी देओल के दिमाग में कुछ और प्लानिंग थी, जिसे पूरा करने की कोशिश भी की. पर जब नहीं हुई तो खुद ही फिल्म छोड़ दी. जहां तक कि बॉक्स ऑफिस पर टक्कर भी ली, फिर क्या हाल हो गया था? जान लीजिए |

    अजय देवगन के पीछे पड़ गए थे सनी देओल

    बात है ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ की, जो 2002 में बनी थी |वहीं, राजकुमार संतोषी ने इस पिक्चर को डायरेक्ट किया था, जो कि भगत सिंह से ही इंस्पायर्ड थी. इस फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाया था और अखिलेंद्र मिश्रा चंद्र शेखर आजाद के रोल में दिखाई दिए | पर चंद्र शेखर आजाद का किरदार पहले सनी देओल निाभाने वाले थे. उन्हें फिल्म के लिए कास्ट भी किया था. लेकिन खुद फिल्म में आने के बाद उन्होंने राजकुमार संतोषी से अजय देवगन की जगह बॉबी देओल को लीड रोल में लेने की रिक्वेस्ट की |

    पर क्योंकि पहले ही संतोषी अपना प्लान बना चुके थे, तो उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया. कहा जाता है कि इसी वजह से सनी देओल ने बाद में फिल्म छोड़ दी थी. उधर, सनी पाजी ने फिल्म छोड़ी, इधर गुड्डू धनोआ की फिल्म ’23 मार्च 1931: शहीद’ के लिए बॉबी देओल को साइन कर लिया गया. जो इस दूसरी फिल्म में भगत सिंह के रोल में ही दिखाई दिए थे |इस पिक्चर को उसी दिन 7 जून 2002 को रिलीज किया, जब अजय देवगन की फिल्म भी रिलीज हो रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले के बाद सनी देओल और राजकुमार संतोषी के बीच अनबन भी हो गई थी |

    अजय देवगन और बॉबी की फिल्म ने कितने कमाए

    भगत सिंह का किरदार निभा रहे अजय देवगन और बॉबी देओल की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ था |अजय देवगन की पिक्चर ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. जिसने लगभग 12.93 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी. वहीं, दूसरी ओर ’23 मार्च 1931: शहीद’ का कलेक्शन भी अच्छा नहीं था, जिसने 14.25 करोड़ दुनियाभर से कमाए थे. साथ ही बुरी तरह से पिट गई थी |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here