More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशसोनम रघुवंशी व राज कुशवाहा की पिस्टल और 5 लाख नगदी का...

    सोनम रघुवंशी व राज कुशवाहा की पिस्टल और 5 लाख नगदी का राज खुला

    ग्वालियर: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय की शिलांग पुलिस द्वारा गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को जेल भेज दिया गया है. इससे पहले तीनों सुपारी किलर को भी शिलांग पुलिस ने जेल भेज दिया था. वहीं, शिलांग पुलिस ने इंदौर में डेरा डालकर कई लोगों से पूछकर इस मामले में कुछ और सबूत जुटाए हैं.

    ग्वालियर से प्रॉपर्टी कारोबारी लोकेंद्र तोमर गिरफ्तार

    अब इस मामले में ग्वालियर से लोकेंद्र तोमर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. प्रॉपर्टी कारोबारी लोकेंद्र सिंह तोमर की एंट्री के बाद इस केस के तार ग्वालियर से भी जुड़ गए हैं. लोकेंद्र तोमर को क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है. ग्वालियर के गांधी नगर स्थित एनके प्लाजा सोसाइटी में अचानक दो गाड़ियां पहुंची. गाड़ी से सिविल ड्रेस में उतरे 5-6 लोग तेज़ी से सोसाइटी में पहुंचे और लोकेंद्र तोमर को उठाकर ले गए.

    राजा मर्डर केस से जुड़े लोकेंद्र के तार

    इस घटनाक्रम से लोग घबरा गए कि अचानक सोसाइटी का कामकाज देखने वाले लोकेंद्र तोमर को इस तरह पुलिस क्यों ले गई. दरअसल, शिलांग में हुए राजा रघुवंशी मर्डर केस से लोकेंद्र के तार जुड़े हैं. लोकेंद्र तोमर है दूरसंचार विभाग में ठेकेदारी करता है और प्रॉपर्टी कारोबारी भी है. वह अलोन इंफ्रा और डेलटॉप इंफ्रास्ट्रक्चर नाम से प्रॉपर्टी फर्म का संचालन करता है. आरोप है कि सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज कुशवाह द्वारा छुपाई गई पिस्तौल और 5 लाख रुपये से भरा बैग इंदौर से लोकेंद्र ही लेकर फरार हुआ था.

    बीते 3 साल से इंदौर में रह रहा था लोकेंद्र तोमर

    लोकेंद्र सिंह तोमर मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला है, जोकि गांधीनगर के एनके प्लाजा सोसाइटी में फ्लेट न. 105 में अपने परिवार के साथ रहता है. लोकेंद्र के पड़ोसी ने बताया "सोसाइटी में नीचे आने पर उन्हें पता चला है कि सिविल ड्रेस में आई पुलिस लोकेंद्र तोमर को ले गई है, वह लंबे समय से अपने परिवार के साथ रह रहा था., लेकिन 3 साल पहले इंदौर शिफ्ट हो गया था. इसलिए उसे लंबे समय से किसी ने यहां नहीं देखा."

    लोकेंद्र को शिलांग SIT को सौंपेगी ग्वालियर क्राइम ब्रांच

    इस मामले में ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लाल चंदानी ने बताया "क्राइम ब्रांच की टीम ने लोकेन्द्र तोमर को उसके फ़्लैट से गिरफ़्तार किया है. कुछ ही समय में शिलांग से SIT टीम यहां पहुंचेगी. ग्वालियर क्राइम ब्रांच लोकेन्द्र तोमर को उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर सौंप देगी."

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here